मंडी, 25 जून। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज आईआईटी मंडी (कमांद) में कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में सहयोग देने और सरकार के समक्ष पेश आने वाली विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए आईआईटी मंडी तकनीकि सहयोग करे। उन्होंने कहा कि संस्थान की अपनी एक प्रतिष्ठा है और इसके द्वारा इजाद की जा रही विभिन्न तकनीक समाज के कल्याण के लिए उपयोगी साबित होंगी। उपमुख्यमंत्री ने संस्थान में आज स्किल इंडिया जी-20 और एस-20 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने उक्त बातें अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया धरातल पर उम्मीद के मुताबिक नजर आना चाहिए ताकि युवाओं का रोजगार सुनिश्चित हो और देश का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने संस्थान के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी समय में विभिन्न प्रकार की तकनीक के लिए प्रदेश सरकार को प्रदेश के बाहर स्थित आईआईटी संस्थानों पर निर्भर न रहना पड़े, इसका प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने ड्रोन तकनीक, रोबोटिक तकनीक आदि से प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की समस्याएं दूर करने के लिए संस्थान से सहयोग भी मांगा।
पथ परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ (इंटक) ने उपमुख्यमंत्री के मंडी दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री को कर्मचारियों की मांगों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। कर्मचारी संघ ने उम्मीद जताई कि उपमुख्यमंत्री के साथ 18 मई 2023 को हुई कर्मचारियों की बैठक के दौरान पेश की गई वेतन विसंगति, वेतन पेंशन का भुगतान सहित अन्य मांगों पर उपमुख्यमंत्री द्वारा जल्द उचित विचार किया जाएगा। संघ के विभिन्न पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।