धर्मशाला(कांगड़ा), 16 जून। सुप्रीम कोर्ट के जज एमआर शाह को हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में तबीयत बिगड़ने के बाद विमान से दिल्ली लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कांगड़ा जिला के निजी दौरे पर आए जस्टीस शाह की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा गया, जहां डॉक्टर उनके उपचार में जुटे हुए थे। उन्हें यहां से एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाने की तैयारी की गई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट किया कि न्यायमूर्ति शाह को हिमाचल प्रदेश में दिल का दौरा पड़ा और उन्हें दिल्ली ले जाने की व्यवस्था की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, न्यायमूर्ति एमआर शाह सीने में कुछ तकलीफ के कारण अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। इसके चलते उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि हुई। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण इलाज के लिए दिल्ली लाने के वास्ते न्यायमूर्ति शाह और गृह मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं। वहीं एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में जस्टीस शाह के कार्यालय के सूत्रों से खबर मिली है कि खुद जस्टीस शाह ने कहा है कि वे स्टेबल हैं और चिंता की बात नहीं। वो जल्दी दिल्ली पहुंच रहे हैं और परसों तक ठीक हो जाएंगे।
ज्ञात रहे कि 64 वर्षीय जज एमआर शाह ने गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य किया और फिर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का कार्यभार संभालने से पहले पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने। जस्टिस एमआर शाह ने एक मौके पर पीएम मोदी को 'लोकप्रिय, प्रिय, जीवंत और दूरदर्शी नेता' बताया था। जस्टिस एमआर शाह 15 मई 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में जहां जस्टीस शाह को दिल का दौरा पड़ा, आज वहां पीएम मोदी के रोड शो का भी कार्यक्रम था। इसके चलते जिला में कड़ी सुरक्षा की गई है और वीवीआईपी मुवमेंट के चलते काफी व्यस्तता थी।