Thursday, May 09, 2024
BREAKING
सफाई कर्मियों को घर बनाने के लिए 3 लाख दे रही सरकार: सीएम बिलासपुर के विशाल ठाकुर ने उत्‍तराखंड न्‍यायिक सेवा परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्‍थान हिमाचल प्रदेश की सम्पदा को लूटने नहीं दूगाः सीएम स्‍कूल जा रहे लेक्‍चरर की मौत, स्‍कॉर्पियो ने मारी बाइक को टक्‍कर शिक्षा ऐसी हो जो छात्रों को आत्मनिर्भर बनाए और चरित्र व व्यक्तित्व निर्माण करे: राष्‍ट्रपति बिकाऊ विधायक जनता के सबसे बड़े गुनहगार: मुख्यमंत्री धूमल चुनाव न हारते तो कभी सीएम न बनते जयरामः कांग्रेस मुख्यमंत्री बोल चुके बहुत झूठ, तथ्य रखें सामने: जयराम ठाकुर आपदा में भाजपा नेताओं ने रुकवाई केंद्र से मिलने वाली आर्थिक मदद : मुख्यमंत्री आर्थिक तंगी के बावजूद कांग्रेस ने दी 1.36 लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन: सीएम
 

पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रही बल्लभगढ़ की जनता

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Thursday, July 01, 2021 22:36 PM IST
पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रही बल्लभगढ़ की जनता

कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने चावला कालोनी में सुनीं महिलाओं से पानी की समस्या
फरीदाबाद, 1 जुलाई। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल ने बल्लभगढ़ में जारी पानी किल्लत को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार ने विकास के नाम पर जनता को सिर्फ झूठ, छलावा और कोरे वायदे ही दिए हैं। आज हालात ऐसे है कि तपर्ती गर्मी के मौसम में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है, लेकिन लोगों की समस्याओं को जानते हुए भी सरकार व जनता के नुमाइंदे अनदेखा करने में लगे है। मनोज अग्रवाल बल्लभगढ़ की चावला कालोनी में लोगों की पानी की समस्या को सुनने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे। मनोज अग्रवाल ने कहा कि आज समूचे बल्लभगढ़ क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी की विकराल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल आपूर्ति के नाम पर करोड़ों का बजट कहां जाता है, यह बताने वाला कोई नहीं है। स्थानीय निवासियों ने गर्मियों के पहले ही नगर निगम को इस समस्या से अवगत कराते हुए इसके स्थायी समाधान की मांग की थी लेकिन इस समस्या का कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बदहाली और बेबसी की यह तस्वीर सिर्फ चावला कॉलोनी की ही नहीं बल्कि पूरे बल्लभगढ़ क्षेत्र की है। आज अगर महिलाओं को इस चिलचिलाती गर्मी में पानी के लिए सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है तो इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ यह नाकाम और निष्ठुर भाजपा-जजपा की सरकार है।
उन्होंने कहा कि हैरात की बात है कि स्थानीय विधायक द्वारा लगवाया हुआ बूस्टर पिछले 1 साल से खराब पड़ा हुआ है। बीते 3 महीनों से कॉलोनी वासियों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है, यह हाल तब है जब स्थानीय विधायक प्रदेश में कैबिनेट मंत्री के पद पर विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ की जिस जनता स्थानीय विधायक को चुनकर विधानसभा में भेजा था, आज उसी जनता को बिजली, पानी व सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा रहे है। मनोज अग्रवाल ने कहा कि जनता के अधिकारों की इस कदर अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि इस बारे में उन्होंने निगम के कुछ अधिकारियों से बात की है और उन्होंने समस्या के निदान का आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही पानी की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ सडक़ों पर उतरकर नगर निगम मुख्यालय पर मटका फोड़ प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेगा। इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गजना कालीरमन, हरजित सिंह, युवा नेता शुभम कसाना, गौरव अग्रवाल, धर्मवती, नितिन, राहुल गुप्ता, मोहित गुप्ता, लक्ष्मी, आभा, सुमन, नीलम शर्मा, जितेश मित्तल, ललित मथादु, मोनू यादव सहित अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

VIDEO POST

View All Videos
X