पांवटा साहिब(सिरमौर), 29 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत आने वाले पुरुवाला थाना क्षेत्र में 3 बच्चों की मां के साथ एक किशोर युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि पिछले रविवार को उसका पति बांगरण में काम के सिलसिले में गया हुआ था। वह अपने पति को पैसे देने के लिए उससे मिलने पैदल ही बांगरण जा रही थी। इस दौरान उसने गांव के ही एक किशोर से मोटरसाइकिल पर लिफ्ट ले ली।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक उसे जबरन जंगल के रास्ते से ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने मुंह बंद न रखने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
आखिरी पड़ाव:
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सीएम सुक्खूविमोचन:
राज्यपाल ने लोकायुक्त का वार्षिक केलेंडर जारी कियाशुभकामनाएं दीं:
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से भेंट कीमुलाकात:
मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह को नववर्ष की बधाई दी5 जनवरी से उपलब्ध:
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 के लिए सरकारी कलेंडर जारी किया