ऊना,26 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान, ऊना में चल रही अंडर-17 क्लब फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन चार मैच करवाए गए। चैंपियनशिप के दूसरे दिन का पहला मैच नॉर्दन एफसी और वेंगा बॉयज के बीच खेला गया। इसमें नॉर्थन एफसी ने एकतरफा खेलते हुए वेंगा बॉयज को 5-2 से पराजित किया।
दूसरा मैच खड्ड बनाम गोलाजो के मध्य हुआ। खड्ड की टीम ने गोलाजो की टीम को एक-शून्य से पराजित किया। जबकि तीसरा मैच टैक्ट्रो एफसी बनाम साईं कांगड़ा एफसी के बीच हुआ। टैक्ट्रो ने साईं कांगड़ा को 6-0 से पराजित किया। अंतिम मैच हिमालयन एफसी किन्नौर और हिमाचल एफसी के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने एक-एक गोल करके मैच बराबरी पर खेला।
आखिरी पड़ाव:
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सीएम सुक्खूविमोचन:
राज्यपाल ने लोकायुक्त का वार्षिक केलेंडर जारी कियाशुभकामनाएं दीं:
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से भेंट कीमुलाकात:
मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह को नववर्ष की बधाई दी5 जनवरी से उपलब्ध:
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 के लिए सरकारी कलेंडर जारी किया