मंडी, 29 अप्रैल। मंडी के पड्डल मैदान के टेनिस सभागार में आयोजित प्रथम राज्य टेबल टेनिस रैकिंग प्रतियोगिता के आज खेले गए लड़कियों के 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के मुकाबले में कांगड़ा की रुदराशीं भट्ट ने गोल्ड और शिमला की आरतरिका ने सिल्वर जबकि इसी आयु वर्ग के लड़कों के मुकाबले में शिमला के युग ठाकुर ने गोल्ड जबकि कांगड़ा के अधिराज सिंह चौहान ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
वहीं लड़कों के 11 वर्ष से कम आयु वर्ग में कांगड़ा के अधिराज सिंह चौहान ने गोल्ड तथा इसी आयु वर्ग में उन्ना की बारीका ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। नगर निगम मंडी के डिप्टी मेयर वीरेंद्र भट्ट ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल वितरित किए। जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष हेमंत राज वैद्य ने बताया कि 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के मुकाबलों के विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को आज मेडल प्रदान कर दिए गए जबकि 15 तथा 17 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबलों का फाइनल कल खेला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय पीसी आनंद की स्मृति में लाला पीसी आनंद मेमोरियल ट्रस्ट मंडी द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव भारत सरकार रितेश चौहान, टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सोमनाथ, साई टीटी के पूर्व कोच यतिश शर्मा, सुभाष आनंद, सुनील आनंद, सत्तीश आनंद, महासचिव विवेक कपूर सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।