धर्मशाला(कांगड़ा), 27 जून। आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत में आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के मैचे अक्तबूर से नवंबर के बीच में खेले जाएंगे।
इस बार इस वर्ल्ड कप में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में धौलाधार की गोद में स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पांच मैच खेले जाएंगें। इनमें भारत और न्यूजीलैंड के मैच के अलावा चार अन्य टीमों के मुकाबले शामिल हैं।
आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी किया। यह टूर्नामेंट 05 अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा। धर्मशाला स्टेडियम में पहला मैच 7 अक्तबूर को बांग्लादेश ओर अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह विश्व कप का तीसरा मुकाबला होगा। 10 अक्तबूर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में तीसरा मैच 17 अक्तबूर को दक्षिण अफ्रीका ओर क्वालीफायर एक टीम के बीच होगा। इसके बाद 22 अक्तबूर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में पांचवां और अंतिम मैच 28 अक्तबूर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।