Tuesday, June 17, 2025
BREAKING
भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक हिमाचल के खिलाड़ियों को मिलेगी विशेष खेल अवकाश उपस्थितिः मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश इलैक्ट्रिोनिक्स विकास निगम को मिला विदेश भर्ती एजेंट लाइसेंस ऊना बाल स्कूल में अगले सत्र से को-एजुकेशन और सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू होगा: सीएम सिक्‍योरटी गार्ड व सुपरवाइजर के 50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 20 जून को हिमाचल में लोगों को स्वच्छ एवं सुलभ पेयजल आपूर्ति की जा रही सुनिश्चितः मुख्यमंत्री हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजनाएं बंद करना शर्मनाक : जयराम ठाकुर श्रमिकों का हक छीनने वाले 38 साधन संपन्न लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई: नरदेव सिंह कंवर प्रदेश में घूम घूम कर सिर्फ हवा में नौकरियां बांट रहे हैं मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री ने ज़िला कांगड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की
 

श्री नैना देवी मंदिर परिसर का तीन चरणों में होगा सौंदर्यीकरण, 100 करोड़ होंगे खर्चः सुक्खू

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Saturday, February 08, 2025 20:28 PM IST
श्री नैना देवी मंदिर परिसर का तीन चरणों में होगा सौंदर्यीकरण, 100 करोड़ होंगे खर्चः सुक्खू

श्री नैना देवी(बिलासपुर), 08 फरवरी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 100 करोड़ रुपये की लागत से नैना देवी जी मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसका सौंदर्यीकरण तीन चरणों में होगा। उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी जी मंदिर के साथ-साथ, मां चिंतपूर्णी मंदिर, मां ज्वालामुखी मंदिर और बाबा बालक नाथ मंदिर का भी राज्य सरकार सौंदर्यीकरण करेगी। आने वाले समय में अन्य मंदिरों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के जगातखाना में लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग का मंडल खोलने के साथ-साथ नम्होल में उप-तहसील खोलने की घोषणा की। उन्होंने श्री नैना देवी जी में 50 बिस्तर वाले अस्पताल के शेष कार्य को पूरा करने के लिए आठ करोड़ रुपये प्रदान करने के साथ-साथ जुखाला में इनडोर स्टेडियम का निर्माण करने के लिए वित्तीय राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।


बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में समृद्धि लाने का संकल्प लिया है। राज्य सरकार गांवों में बसने वाले हर व्यक्ति तक पैसा पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है ताकि उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मनरेगा की दिहाड़ी 60 रुपये बढ़ाकर 300 रुपये की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दो वर्षों में अपनी छः चुनावी गारंटियां पूरी कर दी हैं। उन्होंने कहा कि पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीक़े से 1500 रुपये प्रति माह बतौर सम्मान राशि दिए जा रहे हैं तथा मार्च 2025 तक 50 हज़ार महिलाओं को इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि के लाभ मिलने आरम्भ हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से कांग्रेस के दोबारा 40 विधायक हुए हैं, तब से भाजपा ‘झूठी अफ़वाह आपदा’ लाने का प्रयास कर रही है। भाजपा नेता रोज़ तरह-तरह की झूठी अफ़वाहें फैला रहे हैं और देशभर में राज्य के लोगों को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मां नैना देवी जी, प्रदेश के सभी देवी देवताओं और प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से राजनीतिक चुनौती को पार किया और कांग्रेस के विधायकों की संख्या फिर से 40 हो गई। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर कहते थे कि कांग्रेस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकते। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल की जिस कारण केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लोगों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए। अब तक 7 हज़ार 355 से अधिक एनपीएस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलनी आरम्भ हो गई है। वह आत्मसम्मान के साथ जीवनयापन कर रहे हैं क्योंकि उनको एनपीएस के तहत मिलने वाली 3 हज़ार रुपये पेंशन ओपीएस बहाली के बाद बढ़कर 30 हज़ार हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सकार केंद्र सरकार के प्रतिबंधों से उबर रही है और आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में लोक निर्माण विभाग के सभी कॉन्ट्रेक्टरों की देनदारियां जारी कर दी जाएंगी।


ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भानुपल्ली रेल लाइन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोच का नतीजा है। बिलासपुर तक रेल लाइन बिछाने के लिए राज्य सरकार ने अपना हिस्सा दे दिया है और आगे का खर्च केंद्र स्वयं उठाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने 500 करोड़ रुपये के भवन बना दिए लेकिन वह खाली पड़े हैं। हमारी प्राथमिकता भवन बनाना नहीं, हमारी प्राथमिकता अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। हम प्रदेश की जनता को धोखा नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार आया है लेकिन सरकार यहां रुकने वाली नहीं है। राज्य सरकार राजीव गांधी आर्दश डे-बोर्डिंग स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोल रही है, जिनमें विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूल बन कर तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि आज भी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में पुरानी तकनीक वाली मशीनों से इलाज किया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार इसमें भी बदलाव कर रही है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एम्स तो बना, लेकिन डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं।


उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार 75 हज़ार करोड़ का कर्ज और 10 हज़ार करोड़ रुपये की सरकारी कर्मचारियों की देनदारियां विरासत में छोड़ कर गई। चुनाव से छः महीने पहले राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा ने राज्य सरकार का ख़ज़ाना ख़ाली कर दिया और 5 हज़ार करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांट दी। इसके साथ ही साधन संपन्न परिवारों और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को भी सब्सिडी दे दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 50 लाख से एक करोड़ रुपये की वार्षिक आय वालों से सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया और अभी तक किसी आम आदमी पर इन फैसलों का कोई बुरा प्रभाव नहीं है। किसी से भी ग्रामीण क्षेत्र में पानी के बिल नहीं लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से उबरने के लिए राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से प्रभावित परिवारों को फिर से बसाया है, जबकि केंद्र से एक रुपये की सहायता भी नहीं मिली। वहीं राज्य सरकार ने देश का पहला कानून बनाकर 6000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया है। विधवाओं व एकल नारियों के 23 हज़ार बच्चों के लिए राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना लागू की है, जिसके तहत उनकी शिक्षा का पूरा खर्च राज्य सरकार उठा रही है।


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नवगांव-बैरी सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 80 करोड़ रुपये व्यय होंगे, जिसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को गति देने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना भेदभाव के पूरे प्रदेश का एक समान विकास सुनिश्चित कर रही है क्योंकि कांग्रेस के लिए पूरा प्रदेश एक समान है। राज्य सरकार श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के लिए 3 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार है और आने वाले समय में इसका सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने नशे के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य सरकार नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने युवाओं से भी नशे के विरुद्ध खड़े होने का आग्रह किया और नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।


पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री का श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में स्वागत किया और कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के हक को भी रोक कर बैठी है। आपदा के दौरान हुए नुक़सान के लिए केंद्र सरकार ने गुजरात और उत्तराखंड की तर्ज पर विशेष आर्थिक पैकेज नहीं दिया। लेकिन मुख्यमंत्री ने राज्य के संसाधनों से प्रभावितों के जख्मों पर मरहम लगाया है। पूर्ण रूप से घर क्षतिग्रस्त होने पर राज्य सरकार से मिलने वाले मुआवज़े को 1.30 लाख से बढ़ाकर 7 लाख किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गरीब, किसान और महिलाओं की बात सुनने को हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।


इस अवसर पर पूर्व विधायक तिलक राज व बंबर ठाकुर, कांग्रेस नेता विवेक कुमार व विकास ठाकुर, जायका परियोजना के मीडिया सलाहकार राजेश्वर ठाकुर के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल, एसपी संदीप धवल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


 

127 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाएं समर्पित की



मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लिए 127.09 करोड़ रुपये की लागत की 13 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 2.54 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नमहोल के अतिरिक्त भवन, 3.69 करोड़ रुपये की लागत से डोलरा से बाग मेहला सम्पर्क मार्ग के शेष कार्य की मैटलिंग और टारिंग, 2.85 करोड़ रुपये से निर्मित गोहरी से सयार सम्पर्क मार्ग, 4.92 करोड़ रुपये से बने गलवा से चलैला सम्पर्क मार्ग, 5.25 करोड़ रुपये की लागत से दियोठ लग घाट जामली सड़क का स्तरोन्नयन, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नकराना और आसपास के गांव के तहत आंशिक रूप से कवर की गई बस्तियों के लिए 3.01 करोड़ रुपये से तैयार उठाऊ पेयजल परियोजना, स्वारघाट के लिए 49 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय तथा 3 करोड़ रुपये की लागत से श्री नैना देवी जी बस अड्डे में निर्मित आगमन हॉल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय जुखाला में 8.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय इन्डोर स्टेडियम, 79.25 करोड़ रुपये से नवगांव बैरी सड़क के सुधारीकरण एवं स्तरोन्नयन कार्य, 3.10 करोड़ रुपये से श्री नैना देवी सीवरेज परियोजना के स्तरोन्नयन, 5.43 करोड़ रुपये की लागत से तहसील सदर के मलोथी समोग में उठाऊ सिंचाई परियोजना के पूनर्निर्माण तथा 4.60 करोड़ रुपये से श्री नैना देवी जी तहसील के माजरी में बहाव सिंचाई परियोजना के सुधारीकरण कार्यों का शिलान्यास किया।  

 

श्री नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की



मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने एक दिवसीय बिलासपुर दौरे के दौरान आज श्री नैना देवी जी मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने मां नैना देवी से प्रदेश एवं प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि यह शक्तिपीठ प्रदेश एवं देशभर के श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक महत्त्व रखता है। प्रदेश के धार्मिक स्थलों में बेहतर सुविधाएं विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश के धार्मिक स्थलों में आधारभूत सुविधाएं सृजित करने के साथ-साथ नवीन सूचना प्रौद्योगिकी का समावेष भी किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को श्रेष्ठ सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें।

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के लिए आठ बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया

वर्चुअल : मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के लिए आठ बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया

सुक्‍खू सरकार के दो साल पूर्ण होने पर भव्य समारोह आयोजित

उपलब्धि : सुक्‍खू सरकार के दो साल पूर्ण होने पर भव्य समारोह आयोजित

मुख्यमंत्री ने छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ

आगाज : मुख्यमंत्री ने छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ

एम्‍स बिलासपुर के लिए 178 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर,127 पद भरेंगे: नड्डा

दौरा : एम्‍स बिलासपुर के लिए 178 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर,127 पद भरेंगे: नड्डा

कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश के मुख्य सूत्रधार हैं जयराम ठाकुर: सीएम

चुनाव प्रचार : कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश के मुख्य सूत्रधार हैं जयराम ठाकुर: सीएम

दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया कोट, सपने देखना छोड़ें: मुख्यमंत्री

प्रचार : दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया कोट, सपने देखना छोड़ें: मुख्यमंत्री

बिलासपुर के विशाल ठाकुर ने उत्‍तराखंड न्‍यायिक सेवा परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्‍थान

उपलब्‍धि : बिलासपुर के विशाल ठाकुर ने उत्‍तराखंड न्‍यायिक सेवा परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्‍थान

तीन माह में गोविंद सागर झील में चलेंगे क्रूज, शिकारा: मुख्यमंत्री

टेंडर हुआ : तीन माह में गोविंद सागर झील में चलेंगे क्रूज, शिकारा: मुख्यमंत्री

VIDEO POST

View All Videos
X