श्री ज्वाला जी/ श्री नैनादेवी,24 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की मूल निवासी बालीबुड अभिनेत्री यामी गौतम ने पति आदित्य धर के साथ शक्तिपीठों के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। बुधवार को यामी गौतम अपनी मां अंजली गौतम और पति आदित्य के साथ मां के जिला कांगड़ा के शक्तिपीठ श्री ज्वाला देवी मंदिर पहुंची और पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने जिला बिलासपुर के श्री नैनादेवी मंदिर में भी पूजा अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने दोनों शक्तिपीठों में पूजा अर्चना की और मां से सुखी जीवन का आशीर्वाद मांगा। मां व पति के साथ यामी गौतम ने हवन भी किया है। इस मौके पर यामी ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाए।
ज्ञात रहे कि जहां बिलासपुर में यामी गौतम का पैतृक घर है, तो वहीं ज्वाला जी में उनका ननिहाल है। यामी ने बताया कि वह बचपन से ही मां के दरबार में आती रही हैं। मां ज्वालाजी औ श्री नैना देवी में अटूट श्रद्धा है। मां के आशीर्वाद से ही इस मुकाम तक पहुंची हैं।