मुंबई,08 सितंबर। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और नयनतारा की फिल्म 'गॉड फादर' इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म से अभिनेत्री नयनतारा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
फिल्म के इस फर्स्ट लुक में नयनतारा कुर्सी पर बैठी हैं और उनके सामने टेबल पर कुछ कागज रखे हैं, जिन्हे वह ध्यान से पढ़ती नजर आ रही हैं। फिल्म में नयनतारा के किरदार का नाम होगा सत्यप्रिय जयदेव।
फिल्म गॉडफादर मलायलम की पॉपुलर फिल्म लुसिफर का रीमेक है। फिल्म को मोहन राजा डायरेक्ट करेंगे। सलमान खान का इस फिल्म में एक कैमियो रोल होने वाला है। ओरिजिनल फिल्म में यह रोल अदाकार पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाया था। नयनतारा, चिरंजीवी और सलमान खान के अलावा फिल्म में सत्यदेव कंचरण, जय प्रकाश जैसे अभिनेता नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।