मुंबई, 02 अप्रैल। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में पहुंची अमेरिकन मॉडल जीजी हदीद का वरुण धवन ने स्टेज पर ऐसा स्वागत किया कि सब हैरान रह गए। इस दौरान वरुण धवन ने स्टेज पर जीजी को गोद ले लिया। इसके बाद घुमाया और किस किया।
बताते चलें कि समारोह के दौरान पहनकर वरुण धवन स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। डांस करते हुए उन्होंने जीजी को स्टेज पर बुलाया और अपना हाथ दिया और स्टेज पर आने के लिए सीढियां चढ़ने में उनकी मदद की। जैसे ही जीजी सीढ़ियों से ऊपर आकर खड़ी हुईं वरुण ने उन्हें गोद में उठाकर गोल घुमाया, किस किया और फिर उतार दिया।
यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अचानक गोद लिए जाने से जीजी बड़ी मुश्किल से किसी तरह अपनी साड़ी को मैनेज करते दिखाई दे रही हैं। उनके चेहरे पर चिंता साफ झलक रही है। हलांकि उन्होंने दर्शकों की तरफ हाथ दिखाकर माहौल संभालने की भी कोशिश की। इसके बाद जीजी स्टेज से फटाफट उतर गईं। इनके उतरते ही प्रियंका चोपड़ा ने जीजी का हाथ पकड़ कर उन्हें संभाला और दोनों एक-दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुराईं।
उधर, सोशल मीडिया पर इस घटना के लिए वरुण धवन ट्रोल हो रहे हैं। यूजर ने लिखा- जीजी क्या आपकी बचपन की दोस्त हैं जो आप उन्हें इस तरह उठा रहे हैं? जबकि एक यूजर ने लिखा- जीजी ने इस इवेंट में आने के लिए पैसे लिए थे बिना अपनी मर्जी के गोद में उठाए जाने के लिए नहीं। एक अन्य ने लिखा- जिस तरह से वो स्टेज से भागकर गई हैं, वो दोबारा इंडिया नहीं आएंगी। वहीं ट्विटर पर ट्रोल किए जाने को लेकर वरुण धवन ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है आज सुबह उठकर आप लोगों ने ‘वोक’ बनना चुना। तो मैं आपके मन का बबल फोड़ दूं और आपको बता दूं कि जीजी को गोद लिया जाना प्लान में शामिल था। तो आप सब ट्विटर पर वेंट करने के लिए कोई और वजह ढूंढ लीजिए। गुड मॉर्निंग!