बैजनाथ(कांगड़ा), 17 मई। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की शिवनगरी बैजनाथ में 19 मई से 25 मई तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पंडोल रोड स्थित नागेश्वर महादेव मन्दिर में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसमें डिजिटल बाबा के नाम से लोकप्रिय युवा संत स्वामी राम शंकर महराज कथा वाचन करेंगे।
कथा के प्रथम दिवस 19 मई को प्रातः 8 :30 मिनट पर शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शोभायात्रा शिव मंदिर बैजनाथ से नागेश्वर महादेव मंदिर पंडोल रोड स्थित कथा स्थल तक निकाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए आयोजक निर्मला शर्मा ने क्षेत्र के लोगों एवं कथा रसिक जन से अपील की है कि इस आयोजन में सब शामिल हो कर अपने जीवन को धन्य बनाएं। उन्होंने बताया कि 26 मई को दोपहर 12 बजे भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। जारीकर्ता: नागेश्वर महादेव मंदिर पंडोल रोड बैजनाथ, मोबाइल नंबर 7839364379, 8840404791