मुंबई, 05 फरवरी। सोनी टीवी के टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट‘ में शनिवार के एपिसोड में हिमाचल के गायक राजीव चंबा की दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस ने सभी जजों को स्टैंडिंग ओवेशन देने के लिए मजबूर कर दिया। हिमाचल प्रदेश के चंबा में जन्मे राजीव चंबा ने अपनी सुरीली और मनमोहक आवाज के साथ इस शो के जजों शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, किरण खेर , बादशाह और मनोज मुंतशिर को भावविभोर कर दिया। ज्ञात रहे कि राजीव चंबा ने वर्ष 2005 में सारेगामापा शो से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2015 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म गुरुदक्षिणा में ‘जो होता है’ गाना भी गाया है।
राजीव चंबा ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के मंच पर ‘लाई वी ना गई’ गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आए। इस परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने अपनी प्यारी पत्नी को याद करते हुए उनके लिए अपने प्यार का इजहार भी किया। उनकी परफॉर्मेंस ने जजों के साथ-साथ बाकी लोगों को भी इमोशनल कर दिया। उनकी तारीफ करते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा कि जितनी देर वे सुन रहे थे, उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे राजीव किसी को पुकार रहे हों।
अपनी परफॉर्मेंस के बारे में राजीव चंबा ने कहा कि वे अपनी ज़िंदगी को दोबारा शुरू करने के लिए ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के मंच पर परफॉर्म करने आए हैं। वे इस मंच के शुक्रगुजार हैं कि उनहें इतने सम्मानित जजों के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला। उन्हें उम्मीद है कि वे अपनी सिंगिंग के जरिए दर्शकों से जुड़ सकेंगे और दर्शकों को उनकी परफॉर्मेंस पसंद आएगी और जज भी उन्हें भविष्य में ऐसे और गाने पेश करने का मौका देंगे।
‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को इस हफ्ते के आखिर में यानी रविवार के एपिसोड में अपने टॉप 14 कंटेस्टेंट्स मिलने वाले हैं। इन 14 कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा। फिलहाल इन कंटेस्टेंट्स को आगे लेकर जाने का फैसला जजों के हाथों में हैं लेकिन इस रियलिटी शो में कुछ राउंड बाद कंटेस्टेंट्स को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी जनता के ऊपर सौंपी जाएगी और आखिरकार कोई एक ग्रुप या कंटेस्टेंट इस शो की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।