Monday, March 24, 2025
BREAKING
हिमाचल को हरित ऊर्जा और आत्मनिर्भर राज्य के रूप में स्थापित करने को प्रयासरत: मुख्यमंत्री अमित शाह से मिले सीएम सुक्‍खू, आपदा से नुकसान का मुआवजा देने का आग्रह किया नादौन में वर्द्धमान टैक्सटाइल्स कंपनी के साक्षात्कार 28 को स्‍कूल शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष बीआर राही का निधन केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले सीएम सुक्‍खू, अतिरिक्‍त उधार की अनुमति मांगी विमल नेगी की मौत पर सरकार का चर्चा से भागना हैरानी भरा: जयराम ठाकुर किसानों को उजड़ने नहीं देंगे, कृषि भूमि बचाने के लिए बजट में प्रावधान: मुख्यमंत्री बिना समय सीमा आबंटित विद्युत प्रोजैक्‍ट वापस लेने को लेंगे कानूनी राय: मुख्यमंत्री विमल नेगी का शव पहुंचते ही फूटा गुस्‍सा, धरना प्रर्दशन, सरकार ने जांच बिठाई लापता चीफ इंजीनियर विमल लेगी का शव भाखड़ा बांध में मिला, डीएल से हुई पहचान
 

ऊना में ऑपरेटर के 32 और हमीरपुर में अप्रेंटिसशिप एवं एसोसिएट ट्रेनी के 500 पदों पर होगी भर्ती

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Monday, March 10, 2025 18:04 PM IST
ऊना में ऑपरेटर के 32 और हमीरपुर में अप्रेंटिसशिप एवं एसोसिएट ट्रेनी के 500 पदों पर होगी भर्ती

ऊना, 10 मार्च। मैसर्ज नायसा मल्टीप्लास्ट बेला बाथड़ी में स्टील बफिंग ऑपरेटर, इलैक्ट्रो वाश ऑपरेटर और स्टील मशीन ऑपरेटर के 32 पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 12 मार्च को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में लिया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और आयु सीमा 21 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो और मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98574-45630 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

आईटीआई हमीरपुर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एवं एसोसिएट ट्रेनीज के साक्षात्कार 17 को


हमीरपुर, 10 मार्च। प्रसिद्ध कंपनी स्वराज इंजिन्स लिमिटेड 17 मार्च को आईटीआई हमीरपुर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एवं एसोसिएट ट्रेनीज के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित करने जा रही है।  आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार के 55 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए तथा उन्होंने पूर्व में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग नहीं की हो। स्वराज इंजन लिमिटेड या किसी अन्य स्वराज डिवीजन में कार्यरत रहे उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे। आईटीआई पास उम्मीदवार जो वर्तमान में डिप्लोमा कर रहे हैं, वे भी पात्र नहीं होंगे।

उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्रया राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। 2017 से 2024 तक आईटीआई पासआउट छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो और अपना बायोडाटा साथ लाना अनिवार्य होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउंड एवं मेडिकल चेकअप के माध्यम से चयनित किया जाएगा।  

 

आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 300 पद उपलब्ध हैं, जिनमें 150 पुरुष और 150 महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए आवश्यक ट्रेड्स में टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी (मोटर मैकेनिक व्हीकल), मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर एवं टूल एंड डाई मेकर शामिल हैं। अप्रेंटिसशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को 11,040 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा, जिसमें ईएसआई और पीएफ लागू नहीं होंगे।  चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसमें एक समय का भोजन एवं दो बार चाय-नाश्ता, सिलाई भत्ते सहित वर्दी, सेफ्टी शूज, दिवाली गिफ्ट, 2 लाख रुपये तक की दुर्घटना या मृत्यु कवरेज के साथ मेडिक्लेम पॉलिसी, ओएचसी सुविधा एवं एंबुलेंस की सुविधा शामिल है।

 

इसके अलावा, एसोसिएट ट्रेनीज/ फिक्स्ड टर्म रोजगारके लिए कुल 200 पद उपलब्ध हैं, जिनमें 150 पुरुष एवं 50 महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवश्यक ट्रेड्स में टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर एवं टूल एंड डाई मेकर शामिल हैं। इस पद के लिए 14,534 रुपये वेतन दिया जाएगा, जिसमें ईएसआई एवं पीएफ लागू होगा। चयनित उम्मीदवारों को भोजन, चाय-नाश्ता, गर्मी एवं सर्दी के लिए ड्रेस, सेफ्टी शूज, दिवाली गिफ्ट, व्भ्ब् सुविधा, एंबुलेंस सेवा, ईएसआई, पीएफ और बोनस जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

 

इच्छुक उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों एवं पहचान प्रमाण पत्रों की मूल एवं फोटो कॉपी, चार पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा।

VIDEO POST

View All Videos
X