बरेली, 18 नवंबर। रेल प्रशासन आने वाले महीनों में पड़ने वाले घने कोहरे के कारण इज्जतनगर मंडल पर संचालित होने वाली गाडि़यों का निरस्तीकरण एवं आंशिक निरस्तीकरण करेगा।
निरस्तीकरणः
गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस दिसंबर में 6, 13, 20 व 25, जनवरी 2023 में 3, 10, 17, 24 व 31, फरवरी में 7, 14, 21 व 28 को निरस्त रहेगी। जबकि गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस दिसंबर, में 4, 11, 18 व 25, जनवरी 2023 में 1, 8, 15, 22 व 29, फरवरी, 2023 में 5, 12, 19 व 26 को निरस्त रहेगी।
आंशिक निरस्तीकरणः
गाड़ी संख्या 12319 कोलकता-आगरा छावनी एक्सप्रेस दिसंबर में 7, 14, 21 व 28, जनवरी 2023 में 4, 11, 18 व 25, फरवरी में 1, 8, 15 व 22 को और गाड़ी संख्या 12320 आगरा छावनी-कोलकता एक्सप्रेस दिसंबर में 8, 15, 22 व 29, जनवरी 2023 में 5, 12, 19 व 26, फरवरी में 2, 9, 16 व 23 को मथुरा-आगरा-मथुरा स्टेशनों के मध्य संचलन निरस्त रहेगा।