शिमला, 04 फरवरी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों और 9 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत डेपुटेशन से वापस लौटे 2008 बैच के आईएएस अधिकारी कदम संदीप वसंत को डिविजनल कमिश्नर शिमला लगाया गया है। वह साथ ही बागवानी निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। बागवानी निदेशक डॉ राजकृष्ण परुथी को हिमुडा का सीईओ कम सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वह पहले यह कार्यभार अतिरिक्त तौर पर देख रहे थे। हरिकेश मीणा को डायरेक्टर एनर्जी के साथ पॉवर कॉरपोरेशन के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त स्पेशल सेक्रेटरी और डायरेक्टर विजिलेंस राजेश्वर गोयल को हिमाचल प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। स्पेशल सेक्रेट्री पीडब्ल्यूडी हरबंस सिंह ब्रेस्कॉन को स्पेशल सेक्रेट्री स्टेट टैक्सेस एंड एक्साइज का अतिरिक्त कार्यभार मिला है। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में विवेक कुमार को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचआरटीसी लगाया गया है। जगन ठाकुर को एडिशनल डायरेक्टर शहरी विकास पद पर तैनाती मिली है।
डॉ. राखी सिंह को ज्वाइंट डायरेक्टर टूरिज्म और विवेक शर्मा को एसी टू डीसी सिरमौर स्थित नाहन के पद पर तैनाती मिली है। वहीं विश्वमोहन देव चौहान को एसडीएम ऊना लगाया गया है। संजीत सिंह को ज्वाइंट डायरेक्टर वाईएस परमार गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज नाहन होंगे और डॉक्टर संजीव कुमार को हिमुडा में एगजीक्यूटिव डायरेक्टर का पद सौंपा गया है।
इसी तरह संजीव ठाकुर को एसडीएम जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा और सुरजीत सिंह को एसडीएम पद्धर, जिला मंडी लगाया गया है। सीएम के अतिरिक्त सचिव सचिन कंवल को हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक का एमडी, मिल्कफेड के प्रबंध निदेशक भूपेंद्र कुमार अत्री को सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा एसी टू डीसी सोलन संजय कुमार को एसडीएम सोलन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।