Wednesday, May 08, 2024
BREAKING
बिलासपुर के विशाल ठाकुर ने उत्‍तराखंड न्‍यायिक सेवा परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्‍थान हिमाचल प्रदेश की सम्पदा को लूटने नहीं दूगाः सीएम स्‍कूल जा रहे लेक्‍चरर की मौत, स्‍कॉर्पियो ने मारी बाइक को टक्‍कर शिक्षा ऐसी हो जो छात्रों को आत्मनिर्भर बनाए और चरित्र व व्यक्तित्व निर्माण करे: राष्‍ट्रपति बिकाऊ विधायक जनता के सबसे बड़े गुनहगार: मुख्यमंत्री धूमल चुनाव न हारते तो कभी सीएम न बनते जयरामः कांग्रेस मुख्यमंत्री बोल चुके बहुत झूठ, तथ्य रखें सामने: जयराम ठाकुर आपदा में भाजपा नेताओं ने रुकवाई केंद्र से मिलने वाली आर्थिक मदद : मुख्यमंत्री आर्थिक तंगी के बावजूद कांग्रेस ने दी 1.36 लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन: सीएम राष्ट्रपति का शिमला पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत
 

बहसबाजी के बाद पुत्र ने पिता पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, गंभीर

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Friday, April 26, 2024 19:25 PM IST
बहसबाजी के बाद पुत्र ने पिता पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, गंभीर

भोरंज(हमीरपुर),26 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के तहत घलेड़ा गांव में पिता-पुत्र का रिश्‍ता तार-तार किए जाने की घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने किसी बात को लेकर हुए झगड़े में अपने पिता को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया। गंभीर रूप से झुलसे पिता को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार रघुवीर सिंह निवासी गांव घलेड़ा डाकखाना टिक्कर खतरियां तहसील टौणीदेवी, जिला हमीरपुर की वीरवार की रात करीब नौ बजे उसके बेटे ने किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। इस दौरान तैश में आए उसके बेटे ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इससे रघुवीर सिंह बुरी तरह झुलस गया। रघुवीर को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने भोरंज अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज हमीरपुर रैफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर होता यहां से उसे टांडा रैफर कर दिया गया है

 

उधर, पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

VIDEO POST

View All Videos
X