शिमला, 15 मई। नगर निगम शिमला को आज नया मेयर व डिप्टी मेयर मिल गया। प्रदेश कांग्रेस के दिशानिर्देशानुसार से छोटा शिमला वार्ड के पार्षद सुरेंद्र चौहान को निर्विरोध मेयर चुना गया, वहीं टूटी कंडी वार्ड की पार्षद उमा कौशल डिप्टी मेयर चुनी गईं। ज्ञात रहे कि नगर निगम शिमला के 35 वार्डों में से 24 पर कांग्रेस समर्थित पार्षद जीते हैं, वहीं भाजपा के नौ और एक माकपा पार्षद जीता है।
सोमवार को शिमला नगर निगम के नव निर्वाचित पार्षदों को डीसी शिवम प्रताप ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह व कांग्रेस के नगर निगम चुनाव प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू मौजूद रहे। रविवार को सीएम सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर पर लगभग डेढ़ घंटे तक सभी पार्षदों से फीडबैक ली और सर्वसम्मति से मेयर और डिप्टी मेयर के नाम तय किए गए।
नव निर्वाचित महापौर एवं उप-महापौर ने मुख्यमंत्री से भेंट की
महापौर पद पर निर्वाचित सुरेंद्र चौहान और उप-महापौर उमा कौशल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से आज सचिवालय में भेंट की। मुख्यमंत्री ने महापौर और उप-महापौर को बधाई देते हुए कहा कि सभी पार्षदों को जनता की आशाओं एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। उन्हांेने कहा कि वह पार्षदों की विकासात्मक योजनाओं व समस्याओं के निवारण के लिए सदैव तत्परता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वह भी शिमला नगर निगम में 10 वर्ष तक पार्षद रहे हैं तथा इस शहर की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला शहर की सड़कों के रखरखाव के लिए 10 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं और लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार यूवी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की योजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने के लिए कार्य किया जाएगा। प्रदेश के विकास के दृष्टिगत तकनीक का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान