ऊना, 04 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग के अराजपत्रित कर्मचारी संगठन की आज नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें विनोद कुमार शर्मा को लगातार 6वीं बार सर्वसम्मिति से प्रधान चुना गया।
वहीं सुरेंद्र चौधरी महासचिव, सुरेश कुमार को वरिष्ठ उपप्रधान, अनुपम डोगरा, अरूण लता व सुरेंद्र कुमार उपप्रधान, राजन ठाकुर वित्त सचिव, देवेंद्र कुमार सह-सचिव, मनीष रघुवंशी संगठन सचिव, राजेंद्र कुमार पे्रस सचिव, नरेश कटोच मुख्य सलाहाकार तथा दिनेश कुमार को कानूनी सलाहाकार चयनित किया गया। इस प्रक्रिया में विभिन्न जिलों से निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया तथा पूर्व गठित कार्यकारिणी को भंग करके अगले तीन सालों के लिए नए कार्यकारिणी गठित की गई।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान