चौपाल(शिमला)/चकराता(देहरादून), 14 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के चौपाल से उत्तराखंड के विकासनगर की ओर जा रही एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों मृतक नेरवा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को उत्तराखंड की तहसील चकराता के मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक एक बोलेरो कैंपर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पोस्ट त्यूणी में तैनात एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची मगर वाहन में सवार तीनों लोगों ने दम तोड़ दिया था। टीम ने उनके शवों को खाई से बाहर निकाला। तीनों वाहन सवार नेवल टिकरी, तहसील चौपाल से विकासनगर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। तीनों वाहन सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
मृतकों की पहचान 26 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह (वाहन चालक), 35 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम और 48 वर्षीय श्याम सिंह पुत्र भागमल निवासी ग्राम टिकरी, तहसील नेरवा, जिला शिमला के रूप में हुई है। चारों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उनके परिजनों को सूचित किया।