हरोली(ऊना), 10 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल हरोली के पंजावर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जला कर बेरहमी से मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय आशा पत्नी अशोक कुमार मंगलवार को अपने घर पर पति के साथ थी, मगर बुधवार को अचानक गायब हो गई।
किसी काम से बाहर गए मृतका के बेटे और बहू ने आज सुबह घर लौट कर जब पिता से मां के बारे में पूछा तो वह उचित जवाब नहीं दे सका। इस पर उसे शक हुआ और जब उसने घर के आसपास खोजबीन की तो उसकी मां का शव खेत में बनी हौदी में मिला। पुलिस ने सूचना मिलते ही फौरन आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।