भोटा(हमीरपुर), 18 मार्च। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के पुलिस थाना भोटा के तहत पुलिस ने नाके के दौरान जिला बिलासपुर के रहने वाले एक टैक्सी चालक के कब्जे से 16.41 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार झिरालडी में नाके के दौरान पुलिस ने ऊना की तरफ से आ रही एक टैक्सी को चैकिंग के लिए रोका तो इसका चालक पुलिस को देखकर घबरा गया।
जब पुलिस ने शक के आधार चालक व गाडी की तलाशी ली तो पुलिस को टैक्सी चालक से 16.41 ग्राम हिरोइन(चिट्टा) बरामद की गई। आरोपित टैक्सी चालक की पहचान जमालद्दीन पुत्र महंतजी निवासी डाकखाना कोट, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके कानूनी कारवाई शुरू कर दी है।