ऊना, 20 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के पडोंगा गांव में एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दादी और पोती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुलवंत कौर और उसकी पोती सिमरनप्रीत निवासी कपूरथला पंजाब के तौर पर हुई है। पुलिस ने मालला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हरोली के तहत पंडोगा गांव में ऊना-होशियारपुर सड़क पर एक परिवार अपनी कार में एक धार्मिक स्थल से दर्शन करके कपूरथला वापस लौट रहा था कि तभी पंडोगा में सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक से कार को टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार वृद्धा और उसकी पौती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया।