Monday, December 11, 2023
BREAKING
मुख्यमंत्री सुक्‍खू आउटलुक बिजनेस मैगजीन के चेंजमेकर्स आफ द ईयर-2023 में शामिल व्यवस्था परिवर्तन का एक साल: धर्मशाला पहुंचेंगे 30 हजार लोग: पठानिया सरकार के एक सालाना समारोह के प्रबंध समन्‍वय में सुधीर शर्मा भी शामिल ई-टैक्सी की खरीद के लिए ऋण पर गारंटी प्रदान करेगी प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन का एक साल पूर्ण होने पर धर्मशाला में होगा राज्य स्तरीय समारोह: मुख्यमंत्री आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में ट्रायल 5 फरवरी से बैंगलोर में बालिकाओं की विवाह योग्य आयु बढ़ाने को गठित होगी समिति: सीएम पिकअप खाई में गिरी, 6 की मौत, 6 गंभीर हिमाचल में इंतकाल के 13,950 और तकसीम के 527 मामले निपटाए सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर समारोह में आयेंगे राहुल व प्रियंका: मुख्यमंत्री
 

सिक्योरिटी गार्ड के 350 पद के लिए साक्षातकार, वेतन 12 से 22 हजार तक

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Thursday, May 25, 2023 18:45 PM IST
सिक्योरिटी गार्ड के 350 पद के लिए साक्षातकार, वेतन 12 से 22 हजार तक

धर्मशाला(कांगड़ा), 25 मई। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि इवान सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिला कांगड़ा से महिला व पुरुष श्रेणी के 350 पद सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर के भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ 26 मई 2023 को उप रोजगार कार्यालय बैजनाथ, 27 मई 2023 को उप रोजगार कार्यालय लंबागांव और 28 मई 2023 को उप रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में सुबह 10:30 बजे साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।

यह रहेगी योग्यता

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक और आयु सीमा 20 से 38 वर्ष रखी गई है। उक्त पदों के लिए पुरुषों के लिए लंबाई 5 फुट 7 इंच और वजन 60 किलोग्राम से अधिक व महिला आवेदकों के लिए लंबाई 5 फुट 3 इंच और न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम रखा गया है।

12 हजार से 22 हजार होगा वेतन

अक्षय कुमार ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 12000 से 22000 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ईएसआई, ईपीएफ और रहने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यस्थल हिमाचल, पंजाब व हरियाणा रहेगा।

VIDEO POST

View All Videos
X