मंडी, 31 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहत चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के साथ लगते विंद्रावणी क्षेत्र में एक चलती कार पर पहाड़ी से एक पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चार महिलाएं अपने भांजे के साथ कार नंबर एचपी33ई-9028 में सवार होकर जमीन का इंतकाल करवाने पंडोह गए हुए थे और बुधवार दोपहर को जब वे वापस मंडी लौट रहे थे तो विंद्रावणी में निर्माणाधीन टनलों के पास पहाड़ी से एक पत्थर चलती कार के आगे के शीशे को तोड़ता हुआ फ्रंट सीट पर बैठी महिला के उपर आ गिरा। करीब 20-25 किग्रा. भार वाले इस पत्थर के सीधे महिला को लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर बेहोश हो गई।
कार चला रहे यशपाल निवासी कीपड़ ने तुरंत कार को अस्पताल की ओर भगाया और घायल पड़ी बुआ को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। डाक्टरों ने जब महिला की जांच की तो वह दम तोड़ चुकी थी और उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला की पहचान 40 वर्षीय प्रोमिला देवी पत्नी राम सिंह निवासी गांव रूंझ डाकघर कटिंडी तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है। इस हादसे में चालक यशपाल और अन्य तीन महिलाओं को हल्की चोटें लगी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।