हमीरपुर(उत्तर प्रदेश)/बैजनाथ(कांगड़ा), 08 फरवरी। उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर में स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे में प्रयागराज महाकुंभ से हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बैजनाथ में वापस लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रेवलर वाहन एचपी 01डी-8278 सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य वाहन सवार घायल हुए हैं। घायलों को ईलाज के लिए नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाया गया है। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के जिला कांगड़ा की बैजनाथ के गांव छोटी डॉली के तीर्थ यात्री ट्रैवलर बस में सवार होकर प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने गए थे। तीर्थयात्रियों से भरी बस आज प्रयागराज से लौट रही थी। तभी हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र के चिल्ली ग्राम के निकट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बस किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में निर्मला देवी (60) और सुरेन्द्र राणा (51) की मौके पर मौत हो गई।
यूपी पुलिस और यूपीडा के कर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी राठ में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार बस में चालक समेत 13 तीर्थयात्री सवार थे। उनमें दो लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य वाहन सवार घायल हैं। घायलों में हालत गंभीर होने पर दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
उधर, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस हादसे में दो लोगों की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। इस दुर्घटना में 11 अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं। यह दुर्घटना आज प्रातः बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ग्राम चिल्ली थाना क्षेत्र राठ जनपद हमीरपुर में हुई जिसमें ट्रैवलर एचपी 01डी-8278 सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर सम्पर्क में है और घायल श्रद्धालु निकटतम अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोक संतप्त परिवारों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।