बिलासपुर , 27 जून। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड मामले में नामित पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को कोर्ट परिसर के बाहर से पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की।
ज्ञात रहे कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पुरंजन को अग्रिम जमानत नहीं दी थी उसे 27 जून को सुबह 10 बजे तक पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के आदेश दिए थे। गिरफ्तारी के बाद उससे पुलिस की पूछताछ चल रही है। बीते 20 जून को बिलासपुर जिला कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े एक युवक पर गोलियां चलाए जाने के मामले में पुरंजन को मुख्य आरोपी बनाया गया है। बिलासपुर पुलिस ने जांच के बाद उसके वारदात में शामिल होने का खुलासा किया था। साथ ही गोलीकांड के मुख्य आरोपी शूटर सन्नी गिल ने पुलिस पूछताछ में पुरंजन का नाम लिया और उसे इस मामले का प्रमुख साजिशकर्ता बताया है।