कांगड़ा, 18 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के शहर कांगड़ा के नेहरू चौक में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरी के प्रयास में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है। तीनों आरोपित युवक मटौर के साथ लगते गांव कोहाला के रहने वाले हैं। इनकी पहचान अक्षय, साहिल और निखिल के रूप में की हुई है। बताया जा रहा है कि अक्षय पेंटर का काम करता है और बाकी दोनों साथी बेरोजगार हैं।
इन पर आरोप है कि इन्होंने 12 जुलाई की रात लगभग 2.00 बजे एटीएम चोरी का प्रयास किया था, लेकिन कोई पैसा नहीं लूटा जा सके, क्योंकि जब प्रयास किया जा रहा था तो एटीएम का अलार्म बजने लगा था। इससे बैंक प्रबंधक अलर्ट हो गए और उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस के मौके से पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर इन तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है। इनसे आगामी पूछताछ की जा रही है।