भलेई(चंबा), 16 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के प्रसिद्ध भलेई मंदिर के प्रवेश द्वार के पास एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हुआ है। हादसे का शिकार सभी लोग पड़ौसी राज्य जम्मू–कश्मीर के जिला पूंछ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ये सभी यहां ठेकेदार के पास लेबर का काम कर रहे थे।
यह हादसा रविवार सुबह 11 बजे के करीब उस समय हुआ जब एक कार एचपी47-6939 में सवार होकर ठेकेदार के कुछ मजदूर भलेई माता मंदिर के पास जलशक्ति विभाग के काम पर जा रहे थे। जैसे ही कार भलेई माता मंदिर के प्रवेश द्वार के पास पहुंची अनियंत्रित होकर नीचे जा रही ब्रंगाल-सुंडला मार्ग पर जा गिरी। नीचे गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कार को सीधे करके इसमें सवार लोगों को बाहर निकाला, तो इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक घायल को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा रेफर कर दिया गया।
इस हादसे में बशीर अहमद पुत्र समद शेख निवासी गांव धन पीओ मंडी जिला पूंछ, मोहम्मद इकबाल पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी गांव बेलाबाला पीओ मंडी जिला पूंछ और बशीर अहमद पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी गांव बेलवाला पीओ लोरन जिला पूंछ की मौके पर मौत हो गई। घायल हुए गुलाम नबी पुत्र सुल्तान महोम्मद निवासी बेलवाला पीओ लोरन जिला पूंछ को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में दाखिल किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान