रिकांगपिओ(किन्नौर), 10 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई और चार घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को ब्रुआ गांव में बोलेरो कैम्पर नंबर एचपी25सी2009 अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। वहीं वाहन सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतकों की पहचान संदीप (25) पुत्र सुंदर लाल निवासी ब्रुआ तथा संजीव पुत्र लक्ष्मी भगत निवासी ब्रुआ के रूप में हुई है। जबकि परमवीर पुत्र बुद्धि, विपिन पुत्र किशोरी, कुशाल पुत्र सुबीर दास और मुकेश पुत्र किशोरी लाल घायल हुए हैं। ये भी ब्रुआ निवासी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।