जडेरा(चंबा),18 मई। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की ग्राम पंचायत जडेरा के केगा गांव के ग्रामीण उस समय दहशत में आ गए, जब दिनदिहाड़े एक भारी-भरकम रीछ उनके खेतों में घूमता दिखा। गनीमत यह रही कि इस दोरान कोई भी ग्रामीण खेतों में मौजूद नहीं थे और सभी दूर स्थित अपने घरों में मौजूद थे। रीछ को देख कर ग्रामीण एकत्रित हो गए और सब ने अपने मोबाइल कैमरा ऑन करके जंगली भालू की तस्वीरें खेंचना और वीडिया बनाना शुरू कर दिया।
यह बात बुधवार सुबह की है, जब गामीणों ने पास के जंगल में से निकल कर एक भालू को खेतों की ओर आता देखा। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई और सभी एक दूसरे को अलर्ट करने लगे। इस दौरान ग्रामीण दूर से उसे जाता देखते रहे और उसे भगा कर अफरातफरी मचाने से बचे। कुछ समय खेतों में घूमने के बाद भालू जंगल की ओर चला गया। उधर, रिहायशी इलाके के पास इतने बड़े भालू को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी और पंचायत प्रधान ने वन एवं वन्य प्राणी विभाग को सूचित करके उसे शहरी इलाके से बाहर खदेड़ने की मांग की है ताकि वह किसी पर हमला ना कर सके। ज्ञात रहे कि जिला चंबा में पहले भी कई लोग भालू के हमलों का शिकार होते रहे हैं। खासकर खेतों में काम करते समय उन पर हमलों की आशंका बढ़ जाती है।