गोहर(मंडी), 16 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के गोहर क्षेत्र के कढोल गांव में शिक्षा विभाग में तैनात एक महिला टीचर की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को चिता पर से उठा कर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर तैनात महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, मगर उसके परिवार के सदस्यों ने इस बारे में पुलिस को सूचित करने के बजाय उसका अंतिम संस्कार करने शमशानघाट ले आए। अभी चिता को मुखाग्नि दी ही जाने वाली थी कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।
मामला रविवार का है। बताया जा रहा है कि आज सुबह पूरे परिवार को चाय पिलाने के बाद महिला टीचर नहाने चली गई। नहाने के बाद महिला कमरे में गई और वहां उसने चुनरी को पंखे से बांध फंदा लगा लिया। जब महिला काफी देर बाहर नहीं आई तो घर वालों ने उसे फंदे से लटके देखा। उसे नीचे उतारा गया, मगर उसकी मौत हो चुकी थी।
इसके बाद महिला के ससुराल वालों ने उसके मायके वालों को सूचित किया। मायके पक्ष के लोग जब वहां पहुंचे तो दोनों पक्षों ने किसी प्रकार की कोई शंका नहीं जताई और शव के दाह संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद वे शव को गोहर के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले आए। मुखाग्नि देने से पहले ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि मृतक महिला की बहन ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कर पुलिस मदद की गुहार लगाई थी। इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं श्मशान घाट पर मौजूद लोग शव को बिना जलाए वापस लौट गए। बताया जा रहा है कि महिला डिप्रेशन में थी। मृतक महिला के पति जल शक्ति विभाग में सहायक अभियंता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
भेंटवार्ता:
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की सीएम जय राम ठाकुर से भेंटशिष्टाचार भेंट:
केंद्रीय इस्पात मंत्री ने मुख्यमंत्री से भेंट कीशिष्टाचार:
राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने भेंट कीउपलब्धि :
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने वाले 4 वर्षीय बालक आदिक ठाकुर ने आज धर्मशाला में माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की।शिष्टाचार भेंट:
मुख्य सचिव से लेफ्टिनेंट जनरल एस.एस. महल ने भेंट की