कांगड़ा, 19 मई। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नदरूल गांव के साथ लगते बनेर खड्ड में नहाने उतरे में हरियाणा के 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह ये युवक अपने साथियों के साथ नंदरूल में केनरा बैंक के काऊंटर बनाने के लिए आए थे।
इस बीच गर्मी के चलते दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब 4 युवक नहाने के लिए बनेर खड्ड में चले गए। इनमें से एक युवक का अचानक पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसे बचाने दूसरा युवक गया तो वह भी उसी जगह डूब गया।
एक अन्य युवक ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं पो पाया। इतने में अन्य साथियों ने फोन करके इस घटना की सूचना दी व शोर मचाया। वहीं सूचना मिलते ही 4 स्थानीय युवकों आनंद, अतुल, बासु व सतीश ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों शवों को बाहर निकाला। इसकी सूचना कांगड़ा पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान मोहम्मद सहिल (24) पुत्र मोहम्मद मामीन और महफूव अली (21) पुत्र महबूब अली दोनों निवासी शादीपुर, कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा गया है।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान