बालीचौकी(मंडी), 16 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में थाना औट के तहत बांधी क्षेत्र के शाला गांव (तहसील बालीचौकी) के पास रविवार को एक कार खाई में गिरने से एक दंपति की मौत हो गई थी। इस मामले में उनके तीन बच्चे भी घायल हुए थे। इनमें से एक बड़ी बेटी अक्षरा को गंभीर हालत में आईजीएमसी रैफर किया गया था, जिसने आज दम तोड़ दिया। इस तरह पांच लोगों के इस हंसते-खेलते परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस दर्दनाक हादसे में कार नंबर एचपी 32ए-4545 में सवार गीता नंद (32) पुत्र गोपाल शाला निवासी और उसकी पत्नी डिंपल कुमारी (30) निवासी गांव शाला की रविवार को ही मौत हो गई थी। वहीं तीन बच्चे घायल हुए थे। अब परिवार में केवल दो छोटे बच्चे रह गए हैं। ये दोनों भी घायल हैं और कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन हैं। कार हादसे में घायल 11 वर्षीय अक्षरा को आईजीएमसी रेफर किया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं दीक्षा (9) और भुवनेश्वर(5) इलाजरत हैं और इस हादसे में उनके सिर से माता-पिता और बड़ी बहन का साया छीन लिया है।
भेंटवार्ता:
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की सीएम जय राम ठाकुर से भेंटशिष्टाचार भेंट:
केंद्रीय इस्पात मंत्री ने मुख्यमंत्री से भेंट कीशिष्टाचार:
राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने भेंट कीउपलब्धि :
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने वाले 4 वर्षीय बालक आदिक ठाकुर ने आज धर्मशाला में माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की।शिष्टाचार भेंट:
मुख्य सचिव से लेफ्टिनेंट जनरल एस.एस. महल ने भेंट की