नाहन(सिरमौर), 31 मार्च। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र के एक युवक की गर्भवती को अस्पताल में दखेने के लिए आते समय हुई बाइक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उत्तराखंड के कुल्हाल व विकास नगर के बीच हुआ। इस हादसे में सतौन क्षेत्र की चौकी मृगवान के निवासी रमन(28) पुत्र कर्म सिंह की मौत हुई है। वह उत्तराखंड में पोकलेन चालक का काम करता था।
बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले रमन का विवाह निशा से हुआ था। निशा गर्भवती होने के चलते प्रसूति के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में दाखिल की गई थी। प्रसूति में दिक्कत के चलते उसे नाहन मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया था। यह जानकारी मिलने पर रमन वीरवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर पत्नी से मिलने पांवटा साहिब आ रहा था कि रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया।
जहां रमन की पत्नी को मेडिकल कॉलेज में दाखिल है, तो वहीं उसका सुहाग उजड़ गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं हर कोई इस बात पर दुखी है कि रमन के बच्चे के पिता का साया उसके जन्म लेने से पहले ही उठ गया। वहीं पत्नी और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान