Friday, April 26, 2024
BREAKING
खुलकर सामने आ रहे हैं कांग्रेस के आमजन विरोधी इरादे : जयराम ठाकुर कांगड़ा बाईपास पर राजीव की फूड वैन देख रुके सीएम सुक्‍खू शिमला में चार साल की मासूम से दुष्‍कर्म चंबा फ़र्स्ट के लिए मोदी ने चंबा को आकांक्षी ज़िला बनाया : जयराम ठाकुर बिकाऊ विधायक धनबल से नहीं जीत सकते उपचुनाव : कांग्रेस तीन हजार रिश्‍वत लेते रंगे हाथों दबोचा एएसआई 23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्‍महत्‍या सरकार उठाएगी पीड़ित बिटिया के इलाज का पूरा खर्च: मुख्यमंत्री युवक ने दिनदिहाड़े छात्रा पर किए दराट के एक दर्जन वार, हालत गंभीर पीजीआई रेफर राज्य सरकार के प्रयासों से शिंकुला टनल को मिली एफसीए क्लीयरेंस: सीएम
 

फागु चियोग बाजार में भीषण अग्‍निकांड में 15 दुकानें और 5 मकान जले, लाखों का नुकसान

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Sunday, June 26, 2022 17:35 PM IST
फागु चियोग बाजार में भीषण अग्‍निकांड में 15 दुकानें और 5 मकान जले, लाखों का नुकसान

ठियोग(शिमला), 26 जून। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के फागु चियोग बाजार में शनिवार की रात लगी भीषण आग में एक के बाद एक करके करीब 15 दुकानें और पांच मकान जलकर राख हो गए हैं। इस अग्‍निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई और कई परिवार प्रभावित हुए हैं। आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात दस बजे के करीब बाजार की पिछली तरफ से आग लगना शुरू हुई। मौके पर कोई व्‍यक्‍ति मौजूद ना होने के चलते आग ने लकड़ी से बने पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते कई दुकानें धधकने लगीं और दुकानदार बेबस आग के तांडब को देखते रह गए। बताया जा रहा है कि इस अग्‍निकांड में करीब 15 दुकानें और पांच मकान राख हो गए हैं। गनीमत यह रही कि मकानों में सो रहे लोग धुएं और ऊंची उठ रही लपटों के बीच सुरक्षित बाहर निकल आए। आग पर काबू पाने के लिए ठियोग और शिमला से अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से से आग पर काबू किया। आग इतनी भयंकर थी कि करीब 12 घंटे बाद भी रविवार सुबह दस बजे तक अग्निशमन कर्मी पानी की बौछारों से आग पर काबू करते देखे गए। इससे पंचायत घर के अलावा कुछ लोगों के घरों को भी नुकसान हुआ है। प्रशासन नुकसान का जायजा लेने में जुटा हुआ है।

 

उधर, ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। प्रभावितों का कहना है कि विभाग के कर्मी महज एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे, जबकि आग इतनी विकराल थी कि इससे काबू होने वाली नहीं थी। इतना ही नहीं ठियोग से फायरब्रिगेड गाड़ियों को आने के लिए दो घंटे का समय लग गया, तब तक बाजार आग की लपटों में घिर चुका था। बताया जा रहा है कि चियोग बाजार में जाम की स्थिति के कारण भी फायर ब्रिगेड गाड़ी को पहुंचने में देरी हुई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर कामयाब नहीं हो सके।

VIDEO POST

View All Videos
X