शिमला, 19 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के तहत आने वाले मतियाना क्षेत्र में एक वाहन खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य वाहन सवार घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार गड़ा कुफर सड़क पर मतियाना से करीब 2 किलोमीटर आगे स्थित शिव मंदिर के पास एक महिंद्रा XUV 300 कार नंबर एचपी95-1756 सड़क से करीब 40 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
इस कार हादसे में सुंदरलाल शर्मा (70) पुत्र स्वर्गीय केवल राम शर्मा गांव पाऊची डाकघर गलानी तहसील कुमार सेन जिला शिमला की मौत हो गई। जबकि कार सवार सौरभ शर्मा पुत्र मेघराम उम्र करीब 32 वर्ष, संतोष शर्मा पुत्र भाग्यनंद शर्मा उम्र करीब 52 वर्ष और सुनील शर्मा(55) पुत्र ओम प्रकाश शर्मा घायल हुए हैं। ये सभी पाऊची गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।