शिमला, 23 जनवरी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चालकों की लापरवाही से हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा हादसा रविवार देर शाम को संजौली में हुआ, जहां एक अनियंत्रित गाड़ी ने राहगीर को रौद डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक जिप्सी नंबर सीएच01सीएफ9736 कुफरी से शिमला की ओर आते समय संजौली की चलौंठी बाइपास वर्कशॉप के पास अनियंत्रित होकर पहले पैराफिट से टकराई और फिर सड़क पर चल रहे एक स्थानीय मैकेनिक को कुचल दिया।
स्थानीय लोगों ने मैकेनिक पवन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं इस गाड़ी में सवार छह लोगों को भी चोटें लगी हैं और सभी आईजीएमसी में भर्ती हैं। इस हादसे का शिकार पवन रविवार देर शाम को अपनी दुकान बंद करके सड़क पर दूसरी ओर खड़ी स्कूटी के पास जा रहा था कि अनियंत्रित जीप ने उसे चपेट में ले लिया।
आखिरी पड़ाव:
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सीएम सुक्खूविमोचन:
राज्यपाल ने लोकायुक्त का वार्षिक केलेंडर जारी कियाशुभकामनाएं दीं:
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से भेंट कीमुलाकात:
मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह को नववर्ष की बधाई दी5 जनवरी से उपलब्ध:
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 के लिए सरकारी कलेंडर जारी किया