शिमला, 14 मार्च। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सील्ड रोड पर जा रहे एक व्यक्ति को एक बेकाबू कार ने कुचल दिया। इस घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बेकाबू कार व्यक्ति को कुचलने के बाद एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के भवन में जा घुसी।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार एक महिला चला रही थी जो ग्रामीण विकास विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात बताई जा रही हैं। वहीं इस हादसे का शिकार हुए व्यक्ति की पहचान हरीराम खांगटा के तौर पर हुई है, जो हिमाचल हाई कोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात थे।
हरीराम मंगलवार सुबह यूएस क्लब से हाई कोर्ट की तरफ जा रहे थे कि तेजी से आई बेकाबू मारुति कार ने उन्हें रौंद डाला। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। गाड़ी के ब्रेक फेल होने को हादसे की वजह बताया जा रहा है।