सुंदरनगर(मंडी), 17 मई। उपमंडल की ग्राम पंचायत बायला के बलग गांव में 28 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के समय लक्की(28) पुत्र नील चंद अपने घर की पेयजल टंकी में पानी भर रहा था कि तभी वह घर की छत के पर से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया। गंभीर हालत में देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद युवक को देर रात पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान