बिलासपुर, 11 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के सदर पुलिस थाना के तहत दो युवकों को 2.51 ग्राम चिट्टा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गश्त के दौरान शक होने पर दो युवकों रोका और उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से चिट्टा बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शहरी पुलिस चौकी ने यातायात निरीक्षण के दौरान 23 वर्षीय विशाल निवासी नई सारली डाकघर कोठीपुरा तहसील सदर से 1.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दूसरे मामले में थाना सदर पुलिस ने चांदपुर के पास 21 वर्षीय कर्ण वर्मा निवासी गलेड़ा डाकघर चांदपुर तहसील सदर से 1.45 ग्राम चिट्टा बरामद किया।