हरोली(ऊना),05 जून। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली थाना के तहत बीनेवाल में पुलिस ने हमीरपुर के दो युवकों को 5.20 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है। पुलिस ने अमित कुमार व साहिल निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हरोली पुलिस रविवार दोपहर को बीनेवाल में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने रेन शैल्टर में बैठे दो युवकों को देखा और शक के आधार पर जब उनसे पूछताछ की और उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 5.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।