ऊना, 21 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के जिला मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी गांव में स्कूटी पर जा रहे हिमाचल पुलिस के एएसआई की हिट एंड रन हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान राज बहादुर पुत्र दलीप सिंह निवासी पालकवाह तहसील हरोली, जिला ऊना के रूप में हुई है।
राज बहादुर पुलिस लाइन झलेड़ा में तैनात थे। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया, वहीं अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी खोज शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एएसआई राज बहादुर मंगलवार रात स्कूटी पर सवार होकर ऊना से झलेड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी और कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल राज बहादुर को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।