Saturday, April 27, 2024
BREAKING
बहसबाजी के बाद पुत्र ने पिता पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, गंभीर जनता की भावनाओं का सौदा करने वालों को ना बख्शें: मुख्यमंत्री खुलकर सामने आ रहे हैं कांग्रेस के आमजन विरोधी इरादे : जयराम ठाकुर कांगड़ा बाईपास पर राजीव की फूड वैन देख रुके सीएम सुक्‍खू शिमला में चार साल की मासूम से दुष्‍कर्म चंबा फ़र्स्ट के लिए मोदी ने चंबा को आकांक्षी ज़िला बनाया : जयराम ठाकुर बिकाऊ विधायक धनबल से नहीं जीत सकते उपचुनाव : कांग्रेस तीन हजार रिश्‍वत लेते रंगे हाथों दबोचा एएसआई 23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्‍महत्‍या सरकार उठाएगी पीड़ित बिटिया के इलाज का पूरा खर्च: मुख्यमंत्री
 

बेकाबू टिप्‍पर चालक ने बेरहमी से कुचल डाली 60 भेड़-बकरियां, सड़क हुई लाल

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Saturday, January 08, 2022 18:05 PM IST
बेकाबू टिप्‍पर चालक ने बेरहमी से कुचल डाली 60 भेड़-बकरियां, सड़क हुई लाल

ऊना, 08 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में ऊना-बड़सर हाइवे पर स्‍थित डोहगी में आज तड़के तेज रफ्तार टिप्पर ने सड़क पर जा रहे भेड़पालक की भेड़-बकरियों को बेरहमी से कुचल डाला। इससे पूरी सड़क बेजुबानों के खून और चिथड़ों से लाल हो गई। हादसा सुबह 4 बजे के करीब का बताया जा रहा है। इस हादसे में करीब 60 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है और कई जख्‍मी हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के उपमंडल बैजनाथ के मझैरना गांव का भेड़पालक किशोरी लाल भेड़-बकरियों को लेकर जा रहा था। टिप्‍पर चालक की लापरवाही के चलते जहां 60 बेजुबान पशुओं की कुचलने से मौत हो गई, तो वहीं उसे लाखों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

उधर, इस मामले पर वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस को आरोपी ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और भेड़पालक के नुकसान की भरपाई करवाने को कहा है। साथ ही उन्होंने पुशपालन विभाग के निदेशक से घायल भेड़-बकरियों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम भेजने का भी आग्रह किया है।

 

 वीरेंद्र कंवर ने की भेड़पालक से मुलाकात, पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश

  

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बंगाणा उपमंडल के तहत आने वाले डोहगी गांव के समीप पीड़ित भेड़पालक से मुलाकात की और पुलिस को दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कंवर ने कहा कि हादसे में भेड़पालक की 31 बकरियों व 5 भेड़ों की मौत हुई है तथा पीड़ित भेड़पालकों को प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।  पीड़ित भेड़पालक किशोरी लाल ने वीरेंद्र कंवर को बताया कि आज वह अपनी 300 भेड़ व बकरियों के साथ जा रहा था। डोहगी में प्रातः साढ़े चार बजे बंगाणा की ओर जा रहे एक ट्रक चालक ने उसकी बकरियों व भेड़ों को कुचल दिया और भाग निकला। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पीड़ित को बात को ध्यानपूर्वक सुना और पुलिस को तुरंत ट्रक चालक को पकड़ने के निर्देश दिए।

VIDEO POST

View All Videos
X