Friday, April 26, 2024
BREAKING
खुलकर सामने आ रहे हैं कांग्रेस के आमजन विरोधी इरादे : जयराम ठाकुर कांगड़ा बाईपास पर राजीव की फूड वैन देख रुके सीएम सुक्‍खू शिमला में चार साल की मासूम से दुष्‍कर्म चंबा फ़र्स्ट के लिए मोदी ने चंबा को आकांक्षी ज़िला बनाया : जयराम ठाकुर बिकाऊ विधायक धनबल से नहीं जीत सकते उपचुनाव : कांग्रेस तीन हजार रिश्‍वत लेते रंगे हाथों दबोचा एएसआई 23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्‍महत्‍या सरकार उठाएगी पीड़ित बिटिया के इलाज का पूरा खर्च: मुख्यमंत्री युवक ने दिनदिहाड़े छात्रा पर किए दराट के एक दर्जन वार, हालत गंभीर पीजीआई रेफर राज्य सरकार के प्रयासों से शिंकुला टनल को मिली एफसीए क्लीयरेंस: सीएम
 

गांधी व शास्‍त्री जयंती पर लेखक गोष्‍ठी व कवि सम्‍मेलन का आयोजन

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Thursday, October 01, 2020 16:12 PM IST
गांधी व शास्‍त्री जयंती पर लेखक गोष्‍ठी व कवि सम्‍मेलन का आयोजन

बिलासपुर, 1 अक्‍टूबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय ने आज संस्कृति भवन बिलासपुर के बैठक कक्ष में सुबह 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्‍त्री की जयन्ती के पूर्व दिवस पर जिला स्तरीय कवि लेखक गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाषा अधिकारी नीलम चन्देल ने की जबकि मंच का संचालन कविता सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ साहित्यकारों द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रकाश चन्द शर्मा द्वारा मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की।

आयोजन दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में डॉ0 लेख राम शर्मा द्वारा ‘‘ मानवता के प्रेरणा स्त्रोत महात्मा गांधी‘‘ विषय पर शोध पत्र पढ़ा व अमर नाथ धीमान द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्‍त्री का परिचय‘‘ विषय पर पत्रवाचन किया। बुद्धि सिंह चन्देल ने महात्मा गांधी के कथनों पर लेख पढ़ा। उसके उपरान्त साहित्यकारों द्वारा इन विषयों पर चर्चा - परिचर्चा की।

दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदीप गुप्ता ने ‘‘बड़े बाबू‘‘ शीर्षक से रचना प्रस्तुत की पंक्तियां थी- ‘‘शिक्षा विभाग में कार्यरत बड़े बाबू‘‘ उर्फ मंगते लाल की शान निराली है, जो भी करता उसकी सेवा उसके वो हम प्याली है । एन.आर. हितैषी ने ‘‘खाना पीना और फिर सो जाना, बस यही काम था रोजाना‘‘। हेम राज शर्मा ने ‘‘ बापू (गांधी) तुमने देश को नई पहचान दिलाई‘‘। जसबन्त सिंह चन्देल ने‘‘ सब का रक्त लाल होता है‘‘ विषय पर रचना प्रस्तुत की पंक्तियां थीं- गायं, भैंस, बकरी, ऊंट, घोड़ा, गधा हो या खोता, सबका अपना -2 स्वभाव और कार्य अलग -अलग होता‘‘। बुद्धि सिंह चन्देल ने गांधी विनोद प्रिय भी थे ‘‘अमरनाथ धीमान ने ‘‘इक दिन हऊं चलदा चलदा जाई पुज्या उपर बन्दले री धार, बरखा रा था प्यारा मौसम बरखा री लगुरी थी छम-छम फुहार‘‘। विपिन चन्देल ने ‘‘ वो पाक जमीं है मेरा हिन्दोस्तान, मेरा हिन्दोस्तां‘। महेश्वर चन्देल ने ‘‘ उसके चेहरे की झलक देख चेहरा फूलों सा खिला था‘‘। रामपाल डोगरा ने ‘‘ देखो नजारा कोरोना का‘‘। शिवपाल गर्ग ने ‘‘ जिन्दगी के तकाजे‘‘। सुरेन्द्र मिन्हास ने ‘‘ तुम बिन‘‘ शीर्षक से रचना प्रस्तुत की, पंक्तियां थीं- मैं और तुम दो कहां, हम तो एक ही यारा, तेरे मन की भी मैं जानू, पर तू है मुझे जग से प्यारा‘‘। सन्देश शर्मा ने ‘‘भारत मां की शान थे बापू आर्दशों की उत्थान थे बापू‘‘। अमरावती मोहिला ने सच की लाठी शीर्षक से रचना प्रस्तुत की। प्रोमिला भारद्वाज ने ‘‘ आदमी से आदमी अब यूं डरने लगा, स्नेह करते थे, संदेह अब करने लगे‘‘। हुसैन अली ने ‘‘बिन संघर्ष जग में कोई महान नहीं होता, तुफानों से घबराने वाला सच्चा इन्सान नहीं होता‘‘। कौशल्या देवी ने ‘‘ नौकरी की चाह, डॉ लेख राम शर्मा ने ‘‘सत्यानित चलते रहना‘‘ कविता सिसोदिया ने ‘‘ जहां पर भी जाता हूं खीचातान चलती है। प्रकाश चन्द शर्मा व सोनिका ने पहाड़ी गीत प्रस्तुत किए।

अंत में जिला भाषा अधिकारी ने सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य पर विभाग द्वारा भजन संध्या, चित्रकला प्रतियोगिता तथा लेखक गोष्ठी व कवि गोष्ठी का आयोजन विभाग द्वारा किया गया। उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके आदर्शों को हम सभी को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया, ताकि नैतिक एव सामाजिक मूल्य का समावेश हम सभी में हो सके तथा स्व लाल बहादुर शास्‍त्री के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर इन्द्र सिंह चन्देल, रविन्द्र कुमार, प्यारी देवी, इत्यादि श्रोताओं के रूप में शामिल रहे।

अंतरराष्‍ट्रीय साहित्य महोत्सव का आयोजन शिमला में 16 से 18 जून तक

प्रवेश होगा निशुल्‍क : अंतरराष्‍ट्रीय साहित्य महोत्सव का आयोजन शिमला में 16 से 18 जून तक

मुख्यमंत्री ने कविता संग्रह हाशिये वाली जगह का विमोचन किया

हिमतरू प्रकाशन : मुख्यमंत्री ने कविता संग्रह हाशिये वाली जगह का विमोचन किया

सब खुश थे सुनकर जंग की बातें, मगर इधर पहरों मुंह में निवाला नहीं गया...

कवियों ने किया साहित्य उत्सव सराबोर : सब खुश थे सुनकर जंग की बातें, मगर इधर पहरों मुंह में निवाला नहीं गया...

साहित्य उत्सव शुरू, देश के वरिष्ठ साहित्यकारों से सीधा संवाद

दलाईलामा ने भेजा संदेश : साहित्य उत्सव शुरू, देश के वरिष्ठ साहित्यकारों से सीधा संवाद

कितने मशहूर हो गये हो क्या, खुद से भी दूर हो गये हो...

कवि साम्‍मेलन आयोजित : कितने मशहूर हो गये हो क्या, खुद से भी दूर हो गये हो...

मल्लिका नड्डा ने पद्मश्री के लिए ललिता और विद्यानंद को बधाई दी

सम्‍मान : मल्लिका नड्डा ने पद्मश्री के लिए ललिता और विद्यानंद को बधाई दी

सोची-समझी साजिश के तहत विकृत किया गया भारतीय इतिहास: धूमल

राष्ट्रीय परिसंवाद एवं वेबीनार : सोची-समझी साजिश के तहत विकृत किया गया भारतीय इतिहास: धूमल

युवा पीढ़ी को उपलब्‍ध करवाई जाए ऐतिहासिक घटनाओं की सही डॉक्यूमेंटेशन:राज्यपाल

नेरी शोध संस्‍थान में परिसंवाद : युवा पीढ़ी को उपलब्‍ध करवाई जाए ऐतिहासिक घटनाओं की सही डॉक्यूमेंटेशन:राज्यपाल

VIDEO POST

View All Videos
X