धर्मशाला, 30 अप्रैल। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय कांगडा स्थित धर्मशाला से आज लोक सम्पर्क अधिकारी (गीत एवं नाट्य) करनैल राणा विभाग में लगभग 32 वर्ष तक अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करने के उपरांत सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर उपनिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क अजय पाराशर, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी विनय शर्मा व कार्यालय के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
करनैल राणा कांगड़ा जिला के रकवाल लाहड़, तहसील अप्पर घलौर, तहसील ज्वालामुखी के निवासी हैं। उन्होंने जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में बतौर कलाकार, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी (गीत एवं नाट्य) व लोक सम्पर्क अधिकारी (गीत एवं नाट्य) तथा उपनिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला में भी सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी (गीत एवं नाट्य) के पद पर अपनी सेवाएं दी।