Tuesday, April 30, 2024
BREAKING
इंडी गठबंधन के लोग ईवीएम को लेकर दुष्प्रचार करते हैं : राजीव भारद्वाज पंडित संतराम की विरासत को सुधीर ने कलंकित किया: विजयइंद्र-जग्‍गी उपचुनाव में सभी सीटें हारे, तब क्यों नहीं दिया जयराम ने इस्तीफा : कांग्रेस कार खाई में गिरी, 2 युवकों की मौके पर मौत, 2 गंभीर चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने 16 हज़ार करोड़ रुपए की फिजूलखर्जी की: कांग्रेस किन्नौर पहुँचे नेता प्रतिपक्ष, पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित कर कंगना के लिए मांगे वोट भाजपा ने किया शिक्षा का बेड़ा गर्क, हमने किए सुधार: रोहित ठाकुर सबको सम्मान-सबको अधिकार, राज्य सरकार का विकास मंत्र : मुख्यमंत्री बहसबाजी के बाद पुत्र ने पिता पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, गंभीर जनता की भावनाओं का सौदा करने वालों को ना बख्शें: मुख्यमंत्री
 

सड़क हादसों में 6 वाहन सवारों की मौत, सीएम ने जताया शोक

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Friday, July 14, 2023 16:43 PM IST
सड़क हादसों में 6 वाहन सवारों की मौत, सीएम ने जताया शोक
कुन मोड़ (जुलाह) खारसी के पास शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हुई कार

 

सुंदरनगर(मंडी), 14 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले बीएसएल पुलिस थाना के अंतरर्गत कटेरू क्षेत्र के भलाना खूड़ी नाला के पास एक बोलेरो गाड़ी नंर एचपी31-8349 गहरी खाई में गिर गई। गुरुवार देर रात हुई इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और वाहन सवार चार अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

हादसे की सूचना मिलने ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहन सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें सुंदरनगर तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। वहीं एक अन्‍य हादसे में एक नई ऑल्टो कार कुन मोड़ (जुलाह) खारसी के पास 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है।

 

मिली जानकारी के अनुसार भलाना खूड़ी नाला के पास हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया। अंधेरा अधिक होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे का शिकार हुए सभी वाहन सवार देव कमरूनाग के दर्शनों के बाद वापस लौट रहे थे। श्‍

इस हादसे में लाला राम (50) पुत्र गंगू राम निवासी डोलधार तहसील सुंदरनगर, रूप लाल(55) पुत्र परस राम निवासी गांव डोलधार तहसील सुंदरनगर, सुनिल कुमार(35) पुत्र बेशर राम गांव पंजराह गलू तहसील सुंदरनगर,गोबिन्द राम (60) रघुराम निवासी डोलधार तहसील सुंदरनगर और मोहण(55) पुत्र किरपा राम निवासी कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। वहीं संजीव कुमार (38) पुत्र केशव दत निवासी पंजराह तहसील सुंदरनगर, किरपा राम(38) पुत्र मजरू राम निवासी पौडाकोठी तहसील सुन्दरनगर, कमल कुमार (22) पुत्र तुला राम गांव डोलाधार तथा चालक अनिल दत्त(52) पुत्र रुप चन्द निवासी गांव कोलथी इस हादसे में घायल हुए हैं।

 

पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में हादसे मामला दर्ज करे छानबीन शुरू कर दी गई है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवार स्‍वजनों को सौंपा गया है।

वहीं मंडी से मनाली जा रही टैक्सी न्यू आल्टो के-10 (टीओ223पीबी7574ए) कुन मोड़ (जुलाह) खारसी के पास शुक्रवार सुबह पांच बजे 100 फिट खाई में जा गिरी। जिससे टैक्सी चालक भूपेंद्र(26) पुत्र अनंत राम वार्ड नौ सीउनी धार गांव नथान जिला कुल्लू की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीण कार गिरने की आवाज सुनकर चालक की मदद के लिए पहुंचे। ग्रामीणों ने घायल चालक को कार से बाहर निकाला व 108 के माध्यम से गोहर सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया। अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही चालक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है, आगामी छानबीन जारी है।

 

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया

 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी जिला की ग्राम पंचायत घिड़ी के कुशला में हुई वाहन दुर्घटना में पांच लोगों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस वाहन दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परम पिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।     

 

VIDEO POST

View All Videos
X