कसौली(सोलन),16 मार्च। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के तहत आने वाले पर्यटन स्थल कसौली में एक कार के गहरी खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना कसौली-परवाणू वाया जंगेशू सड़क पर हुई। इस दुर्घटना का पता आज सुबह तब चला जब स्थानीय लोगों ने कार को खाई में गिरे देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में सवार लोगों को बाहर निकाल मगर तब तक सभी मौत का शिकार बन चुके थे।
दुर्घटना का शिकार हुई कार एचपी12 एच-6577 सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। इस हादसे में सूरज ठाकुर पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी गांव अभीरपुर, नालागढ़ जिला सोलन, शुभम निवासी नालागढ़ और संगम निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा की मौत हुई है। पुलिस ने शवों और हादसाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया और शवों का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।